Uncategorized

चमोली: नंदानगर में नाबालिग से अश्लीलता करने वाला आरिफ़ बिजनौर से अरेस्ट… जनता में आक्रोश

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर (घाट) में एक बाहरी युवक द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़ करने के बाद बवाल हो गया। घटना के विरोध में लोग रविवार को सड़कों पर उतर आए। लोगों ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ कर उसकी बाइक खाई में फेंक दी। हंगामे का आरोपी फरार हो गया। हालांकि देर रात उसे बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था आरिफ नंदानगर में सैलून चलाने वाला एक युवक, क्षेत्र की नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ कर रहा था। आरोपी की पहचान आरिफ के रूप में हुई है।

लोकलाज के कारण परिजन काफी समय चुप रहे। आरिफ के बाज नहीं आने पर परिजनों ने रविवार को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।चमोली में भारी बवालइसकी जानकारी होने पर महिलाएं, व्यापारी और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग भड़क गए। उनका कहना था कि बाहरी लोग यहां माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ कर दी। उसकी बाइक खाई में फेंक दी।मौके पर पुलिस बल तैनातइसकी सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोगों के आक्रोश को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि 23 वर्षीय आरिफ पुत्र हासिम निवासी गांव सौफतपुर, थाना नांगल, बिजनौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस बीच, हंगामे की जानकारी मिलने पर आरिफ फरार हो गया। रविवार शाम आरोपी को बिजनौर पुलिस की मदद से उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उधर, घटना के संज्ञान में आने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नारी अस्मिता और सम्मान हमारे लिए सदैव सर्वोपरि है। देवभूमि में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *