रुद्रप्रयाग: देर रात 100 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी; तीन युवकों की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शुक्रवार देर रात कुंडा-दानकोट के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। बचाव दल के जवानों ने कठिन परिस्थितियों में गहरी खाई में उतरकर राहत कार्य शुरू किया। स्ट्रेचर की मदद से तीनों शवों को सड़क तक लाया गया। आधी रात के बाद शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी पुष्टि की गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अंकित (27) पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल, टीटू (23) पुत्र राकेश लाल, निवासी कुंडा-दानकोट और संदीप (27) निवासी बरसील के रूप में की। यह हादसा इलाके में गहरे शोक का कारण बना। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से सतर्कता बरतने और सुरक्षित ड्राइविंग करने की अपील की है।