Uncategorized

देहरादून: मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में जिंदगी भर की कमाई गंवाई, महिला से 1.79 करोड़ रुपये ठगे

शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने देहरादून की एक महिला से एक करोड़ 79 लाख रुपये की ठगी कर दी। ठगों ने जब महिला को ग्रुप से हटाया तब तक उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। रायपुर निवासी पूजा ने बताया कि वह शेयर बाज़ार में निवेश करती। दो महीने पहले वाट्सएप के माध्यम से एक मार्गन स्टेनली नामक एक निवेशक ग्रुप के संपर्क में आई। कंपनी जोकि ट्रेडिंग का ही काम करती है जिस कारण उन्हें कंपनी पर भरोसा हो गया।

पीड़ित ने बताया कि ग्रुप में उन्हें निवेश संबंधी सलाह दी जाती थी। इस वाट्सएप ग्रुप में तीन लोग सलाहकार बनें। पहले उनसे दो लाख रुपये निवेश किए, लेकिन बाजार में मुनाफे को देखते हुए उन्होंने 16 लाख रुपये निवेश कर दिए। नवंबर को उन्हें बताया गया कि उनके नाम से दो इनिशियल पब्लिक आफरिंग (आइपीओ) निकले हैं जिसके लिए एक करोड़ 61 लाख रुपये जमा करवाने होंगे। धनराशि जमा न करने की सूरत में खाते पर रोक लग जाएगी। घबराहट में उन्होंने खाते में उक्त राशि बढ़ा दी, इसके लिए उन्होंने करीबी रिश्तेदारों से कर्ज लिया। धनराशि जमा होते ही उनके खाते में लेनदेन बंद हो गया और बाद में खाता ही बंद कर दिया गया।

साइबर ठगों ने एक महिला को घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर उनसे 21 लाख रुपये ठग लिए। विकासनगर निवासी संजोली ने बताया कि पांच नवंबर को उनके वाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया और गूगल रेटिंग व रिव्यूज के नाम पर उन्हे एक ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में तीन एडमिन थे। पांच नवंबर को उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में ऐड किया था। पहली पैमेंट 2000 रुपये लगाने पर उन्हें 2700 रुपये वापस आए। छह नवंबर को 9000 रुपये जमा करवाए, इसके बाद उन्हें मुनाफे की धनराशि दिख रही थी, लेकिन वह निकाल नहीं पाई। धीरे-धीरे करके ठगों ने उनसे 21 लाख रुपये जमा करवा दिए और ग्रुप से हटा दिया। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *