Uncategorized

6 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर आयेंगे प्रधानमंत्री मोदी, मुखवा में करेंगे मां गंगा की आरती

6 मार्च को प्रधानमंत्री  मोदी देवभूमि उत्तराखंड के हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास की तैयारियों को लेकर हर्षिल-मुखबा पूरी तरह से सज गया. जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री  के प्रवास की पुष्टि की है. मंगलवार को जिलाधिकारी  डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने शाम साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर्षिल और मुखबा दौरे को लेकर चल रही तैयारियों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की है.जिलाधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह   बिष्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर ‘हर्षिल तैयार’ नाम का शीर्षक लिखकर तस्वीरें शेयर की है.

प्रधानमंत्री   नरेंद्र मोदी के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर हर्षिल में भव्य पंडाल तैयार किया गया है, जहां से प्रधानमंत्री  मोदी सीमांत गांव के लोगों को संबोधित करेंगे. साथ ही मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा को दुल्हन की तरह सजाया गया. यहां प्रधानमंत्री   मोदी मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना करेंगे. साथ ही मुखबा में बनाए गए व्यू प्वाइंट से प्रधानमंत्री  मोदी हर्षिल घाटी की सुंदर वादियों का दर्शन करेंगें.  प्रशासनिक दल मंगलवार सुबह ही हर्षिल और मुखबा गांव प्रस्थान करगया था.

जिलाधिकारी डाॅक्टर  मेहरबान सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागों व संगठनों को प्रस्तावित प्रवास से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. हर्षिल में सेना का हेलीपैड और मुखबा तक सड़क पर पेंटिग के साथ ही क्रैश बैरियर, पैराफिट्स, साइन बोर्ड्स और दीवार,  पुस्ता मरम्मत इत्यादि का काम पूरा किया गया है. हर्षिल में प्रधानमंत्री  की सभा के लिए टेंट भी सजकर तैयार है. मुखबा में भी पैदल रास्ते, पार्किंग और मंदिर परिसर में रंग रोगन इत्यादि का कार्य पूरा कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *