उत्तराखंड: BJP के चैंपियन ने खानपुर MLA कार्यालय में की गालीगलोज, तोड़फोड़ और फायरिंग, समर्थकों के साथ गिरफ्तार
उत्तराखंड के रुड़की में खानपुर से विधायक उमेश शर्मा के दफ्तर पर फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। आरोप है कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक के दफ्तर पहुंचे और कई राउंड फायरिंग की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि वर्तमान विधायक उमेश शर्मा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग चल रही थी। खानपुर में विधायक उमेश कुमार के घर पर गोलिबारी करने वाले पूर्व विधायक कुंवर चैंपियन को देहरादून पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लेने के बाद उन्हें नेहरू कालोनी थाने में लाया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा, “यह अन्याय है…”
ये पूरा मामला शनिवार से शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर चैंपियन और विधायक उमेश कुमार में बयानबाजी शुरू हुई। चैंपियन ने उमेश कुमार को जमकर बुरा-भला कहा, जिसके जवाब में उमेश कुमार ने तीखा पलटवार किया। इसके बाद रविवार को चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के घर पहुंच गए। वहां वह नहीं मिले तो उनके कैंप कार्यालय पहुंचकर खूब फायरिंग की। कई राउंड फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। इसे लेकर उमेश कुमार की ओर से थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई। इस पर ऐक्शन लेते हुए पुलिस ने कुंवर प्रणव चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूर्व विधायक चैंपियन ने कहा कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है। हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे। वहीं, चैंपियन की पत्नी ने कहा कि हमारी शिकायत के बावजूद एफआईआर नहीं लिखी गई। बता दें कि उमेश कुमार खानपुर से विधायक हैं। उन्होंने प्रणव सिंह को हराकर विधायकी जीती थी।
पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच हुए विवाद पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में दो दिन से जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है वह दोनों को शोभा नहीं देता है। कानून अपने हाथ में लेना गलत है। सीएम धामी से इस मामले में बात की है। पार्टी किसी को कानून अपने हाथ में लेने का आधिकार नहीं देती है। कोई भी हो जो इस तरह के कृत्य करेगा उस पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। पुलिस मामले को देख रही है।